- विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करेगा केंद्रीय बजट…उपेंद्र रावत
- बाराबंकी जंक्शन और हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक
- केंद्रीय बजट को लेकर सांसद ने की प्रेस वार्ता
बाराबंकी।सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट भारत के सपनों को साकार करने की रूप रेखा खींचने वाला है।अमृत काल का यह पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नीव का निर्माण करेगा।सांसद शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया से मुखातिब थे।उन्होंने केंद्र सरकार के 2023 -24 के बजट को वंचितों को वरीयता देने वाला एवम् हाशिए पर बैठे लोगों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक बताया।कहा कि ये बजट भारत के आकांक्षी समाज,गांव,गरीब,किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा। कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की बदौलत भारत ने पिछले 9 वर्षो में विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की लंबी छलांग लगाई है। सांसद ने कहा कि आधुनिक युग के पैमानों पर भारत पिछड़ने का जोखिम नहीं उठा सकता इसीलिए बजट में तकनीक आधारित अर्थव्यवस्था का निर्माण करने पर जोर दिया गया है।बताया कि बजट में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना का एलान करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकास की धुरी बनाने की ओर मोदी सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं।कहा कि सरकार ने बजट में बुनियादी ढांचे और नए अवसरों पर फोकस किया है।केंद्रीय बजट में पीएम आवास,मुफ्त राशन,महिला सम्मान बचत पत्र,कृषि ऋण के लिए 20 लाख करोड़ व इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ का आवंटन सहित स्वास्थ्य,शिक्षा आदि पर निवेश के लिए की गई तमाम योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने बजट में बाराबंकी जंक्शन और हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,जिला मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई,नवीन राठौर, सांसद प्रतिनिधि दिनेश रावत,आशुतोष अवस्थी मौजूद रहे।