oIबाराबंकी। शिवसेना ने अपने संगठन का विस्तार के क्रम में अनुषांगिक संगठन अल्पसंख्यक सेना जिला प्रमुख पद पर अल्पसंख्यक सेना के प्रदेश प्रमुख फुरकान खान ने शिवसेना राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह की सहमति से नगर पंचायत सुबेहा मोहल्ला महतेली निवासी अदनान खान को नियुक्त किया
आज सुबेहा नगर पंचायत में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने अल्पसंख्यक सेना के नवनियुक्त जिला प्रमुख श्री खान को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और पदाधिकारियो ने श्री खान का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर सुबेहा के ही जवाहर नगर निवासी आरिफ बाबा को नगर प्रमुख शिवसेना का दायित्व दिया गया
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पंडित संजय शर्मा, जिला उप प्रमुख सूरज जायसवाल,जिला महासचिव तुलसीराम यादव,जिला सचिव रजनीश मिश्रा, जिला सचिव योगेश मिश्रा, विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख दिव्य प्रकाश पाठक ,प्रकाश आदित्य मिश्रा आदि प्रमुख से उपस्थित थे।
शिव सेना ने किया संगठन विस्तार, अदनान खान बने अल्पसंख्यक सेना जिला प्रमुख
Advertisement
Advertisement
Advertisement