बहराइच । शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मा. सर्वाेच्च न्यायालय, ऑन रोड सेफ्टी कमेटी द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप एजेण्डा बिन्दुओं पर विचार करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।डीएम मोनिका रानी ने समिति के सचिव/अधि. अभि. लो.नि.वि. एवं एनएचआई/एनएच को निर्देश दिया गया कि जनपद के सभी (ब्लाइन्ड प्वाईन्ट) अंधे मोड़ों अथवा अतिदुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में रेफलेक्टिव इन्डिकेटर बोर्ड स्थापित कराये जायें तथा उस स्थान के आस-पास स्थित थानों व अस्पतालों का सम्पूर्ण विवरण जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नम्बर, स्थान, दूरी इत्यादि का भी उल्लेख किया जाय, ताकि किसी दुर्घटना के समय लोगों को बिना समय गवाये मदद मिल सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि ब्लैक स्पॉट्स पर रोड रम्बल स्ट्रिप्स, साईन बोर्ड, लाइट व्यवस्था, जेबरा क्रासिंग व अन्य सुराक्षात्मक कार्यवाही भी शासन द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुरूप् की जाय।डीएम ने समिति के सहायक सचिव/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बहराइच एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि मानक संचालन प्रक्रिया में उल्लिखित सड़क सुरक्षा बिन्दुओं तथा जनपद में संचालित अव्यवस्थित ई-रिक्शा के संचालन के विरुद्ध प्रभावी ढंग से प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय। बैठक में मौजूद शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नगर निकायों के अधिकारियों को भी एसओपी में दी गयी व्यवस्था के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर अपर पुलि अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, बीएसए अव्यक्तराम, अधि. अभि. लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड प्रदीप कुमार, ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह, जिला गन्नाधिकारी आनन्द शुक्ला सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन ओम प्रकाश सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Advertisement
Advertisement
Advertisement