बहराइच । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, एमएलसी पदमसेन चौधरी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा के राम निवास वर्मा, नगर पालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी एवं जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित समारोह का सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रा.वि. डीहा, कम्पोजिट विद्यालय यादवपुर, उ.प्रा.वि. मकोलिया खास, प्रा.वि. अजीजपुर व गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागतगीत, देश भक्तिगीत, योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सदर व नानपारा एवं अन्य वक्ताओं ने मौजूद लोगों को उ.प्र. स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के महत्व का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता कि इसकी पावन धरती पर भगवान श्रीराम व गौतम बुद्ध ने जन्म लिया। भारत को अनेकों प्रधानमंत्री देने का गौरव भी उत्तर प्रदेश को हासिल है। वक्तागण ने कहा कि गंगा, यमुना, सरयू जैसी कई जीवन दायनी नदियॉ, धार्मिक दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान अयोध्या, काशी, मथुरा व प्रयागराज जैसे अनेकों तीर्थ स्थान भी उत्तर प्रदेश के ऑगन में हैं, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।
वक्तागण ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका सम्मान’’ के एजेण्डे पर कार्य करते हुए बिना भेदभाव के सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिल रहा है। गॉव, गरीब और किसान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। वक्तागण ने कहा कि देश में उत्तर प्रदेश को अग्रणी प्रदेश का दर्जा दिलाये जाने की दिशा में सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी प्रदेश का दर्जा दिलाये जाने की दिशा में सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि कृषि प्रधान जनपद के किसान आज देश व प्रदेश स्तर पर सम्मान प्राप्त कर बहराइच का गौरव बढ़ा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी जनपद में अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा। समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश स्थापना से सम्बन्धित संकलिप अभिलेखों को प्रदर्शित किया गया तथा सूचना विभाग द्वारा प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लघु सिंचाई, मत्स्य पालन विभाग, कृषि के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग करने वाले प्रगतिशील कृषकों, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित व सम्मानित किया गया। इसके अलावा पीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले मनोज भारती व सुनिष्ठा सिंह के माता-पिता को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले मेडल, प्रशस्ति पत्र भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीडी एग्री टी.पी. शाही, उद्यमी, व्यापारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी तथा प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।
केडीसी के जिम्नेजियम हाल में समारोहपूर्वक मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
Advertisement
Advertisement
Advertisement