शाहजहांपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में शाहजहांपुर जेल में भी तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें पूरी जेल को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है, वृहद स्तर पर सफाई का कार्य किया जा रहा है। कारागार में शिवलिंग, नंदी एवं बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, बाहर से आचार्य अंकुर शुक्ला एवं आचार्य श्रवण शर्मा को बुलाकर उक्त सभी कार्य वैदिक रीति व विधि विधान पूर्वक संपन्न कराए जा रहे हैं। विभिन्न हातों एवं बैरकों में सफाई एवं सजावट के साथ-साथ सुंदरकांड ,भजन एवं कीर्तनों का कार्यक्रम चल रहा है। सभी स्टाफ एवं बंदियों में विशेष उत्साह देखते बन रहा है। कारागार में भी 22 जनवरी को एक त्यौहार के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है और सभी बंदियों को विशेष भोजन के रूप में पूड़ी, हलवा एवं विशेष सब्जी एवं चटनी की व्यवस्था की गई है सभी बंदी पूर्ण उल्लास और खुशी के साथ 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को त्योहार के रूप में मनाएंगे और विशेष रूप से तैयार किए गए विशेष भोजन को ग्रहण करेंगे।
कारागार में होगें तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजन
Advertisement
Advertisement
Advertisement