
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कुनिया शाह नजीरपुर, विकास खंड मिर्जापुर में जनचैपाल लगाकर ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ संस्थागत प्रसव एवं नियमित टीकाकरण कराने से प्राप्त हो सकता है। राशन वितरण, विद्यालय में पढ़ाई एवं मिड डे मील, एएनएम@आशा के कार्यों आदि के संबंध में ग्रामीणों से फीडबैक लिया। चैपाल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति कक्ष के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु गांव में स्थित पंचायत भवन में मिशन शक्ति कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमे रोस्टर के अनुसार महिला बीट पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी है। अतिरिक्त इनसे अन्य सूचनाएं भी साझा की जा सकती है, जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिला अधिकारी कलान महेश कैथल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारीघनश्याम सागर, जिला कृषि अधिकारी सतीश चंद्र, तहसीलदार मोहम्मद अजहर, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।