
शाहजहांपुर। विधायक ददरौल स्व० मानवेंद्र सिंह का शुक्रवार को आकस्मिक निधन होने पर उनके पैतृक गांव ढाकिया परवेजपुर में राजकीय सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में केंद्र और प्रदेश सरकार के तमाम बड़े नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा पार्टी के पदाधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। विधायक के अंतिम संस्कार में मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सहित तमाम बड़े नेताओं ने पहुंचकर अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर शोक व्यक्त करते हुये श्रंद्धाजली दी। साथ ही जिले के डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, डीएफओ प्रखर गुप्ता, सीडीओं एसबी सिंह, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए। इस दौरान मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना ने दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से भेजा गया शोक संदेश भी पढ़ा।