बाराबंकी। विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के अंतर्गत मंगलपुर धौरहरा मार्ग से मोहम्मदपुर लोनी नाला पर रूपये 3 करोड़ 50 लाख से निर्मित 3@9 मीटर के लघु सेतु एवं सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत की उपस्थिति में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। इस पुल और मार्ग के बन जाने से क्षेत्र लोगों को काफी सुविधा होगी। माँ कलिका मन्दिर हुसैनाबाद में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है चाहे पुलों का निर्माण हो या प्रधानमन्त्री ग्रामीण सडको का निर्माण कार्य हो। इसके साथ किसानों कल्याण के लिए तमाम जन कल्याण कारी योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार द्वारा किया जा रहा है। सबका साथ सबका विकास ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रवेश सिंह, संजय वर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष त्रिवेदीगंज, प्रधान हुसेनाबाद पिंटू वर्मा, प्रधान धौरहरा गुडडू सिंह, मंडल महामंत्री अरुण अवस्थी, राजेश रावत, रामू अवस्थी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
क्षेत्र के विकास के लिए सरकारें लगातार काम कर रही है काम : उपेन्द्र रावत
Advertisement
Advertisement
Advertisement