शाहजहांपुर। 19 दिसंबर को शहीद बलिदान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने जनपद में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क में पहुंचकर शहीद दिवस के अवसर पर चल रहे कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि हम शहीदों की नगरी में निवासरत हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के शहीदों ने बहुत ही युवावस्था में देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर आजादी में बहुत ही बड़ा योगदान दिया। उन्होंने बताया कि वह हमारे लिए बहुत ही बड़ा प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह देशभक्ति से ओतप्रोत होकर प्रेरणा लेकर समाज के लिए काम करते रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने टाउन हॉल, शहीद उद्यान पार्क स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। साथ ही जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शहीद अशफाकउल्ला खान की मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की तथा उनकी मजार पर पुष्प अर्पित किए। इसी क्रम में उन्होंने शहीद संग्रहालय में पहुंचकर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उधर बलिदान दिवस पर टाउनहॉल स्थित अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर महापौर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर महापौर ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में इन तीन क्रांतिकारियों का अमूल्य योगदान रहा। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
अमर बलिदानियों को माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि
Advertisement
Advertisement
Advertisement