‘कन्या जन्मोत्सव‘ मनाकर 22 बच्चियों की माताओं को किया गया सम्मानित

0
23
Advertisement

शाहजहांपुर। जिला महिला चिकित्सालय में मिशन शक्ति@बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अंतर्गत ‘कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा 22 नवजात जन्मी बच्चियों को बेबी किट वितरित की गई। डॉ शिल्पी सिंह ने मरीजों को दी जाने स्वास्थ्य सुविधाएं एवं भोजन,जननी सुरक्षा केंद्र, दवाओं, एटीएम, जच्चा बच्चा आदि को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप सभी को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। महिलाओं को कैसे नवजात शिशु का व अपना प्रसव के बाद ध्यान रखना है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। प्रभारी जिला मिशन कोआर्डिनेटर अम्रता दीक्षित ने बच्चियों के माता व पिता को कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित होने के लिए जनसेवा पर आवेदन करने के लिए बताया। महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना ,दिव्यांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जेंडर स्पेशलिस्ट कीर्ति मिश्रा ने समस्त टोल फ्री नंबर 181, 112, 1098, 1090, 108, 1076 के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सी.एम.एस नेपाल सिंह, वित्त नियंत्रक दीपक रस्तोगी, डॉ0 शिल्पी सिंह, कोआर्डिनेटर अम्रता दीक्षित, डॉ मीनू अवस्थी, जेंडर स्पेशलिस्ट कीर्ति मिश्रा, डॉ श्रुति अग्रवाल, डॉ सरोज, चीफ फार्मासिस्ट सुभाष कनोजिया, मैनेजर रहीस खान, पीएलवी राजवती आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here