
शाहजहांपुर। महापौर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के निर्देशन में नगर निगम टीम ने नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। महानगर में विशेष साफ-सफाई हेतु नगर निगम के कार्यरत् समस्त प्रकार के स्वच्छता कर्मियों द्वारा अपने आवंटित स्थल पर किये जाने वाले सफाई कार्यों, उपस्थिति पंजिका तथा सफाई कार्यों के सत्यापन हेतु नगर आयुक्त ने नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-03 लोधीपुर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, वार्ड सं0-10 खिरनीबाग में उप नगर आयुक्त श्रीमती रश्मि भारती, वार्ड सं0-41 सिंजई में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, वार्ड सं0-23 लालपुर में महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव एवं वार्ड सं0- 05 चिनौर में सहायक अभियंता जलकल प्रेमचन्द्र आर्य को नामित किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सभी स्वच्छता कर्मियों को हिदायत दी गई कि जो कर्मचारी बिना किसी सूचना के लगातार तीन बार औचक निरीक्षण करने पर अनुपस्थित पाया गया, तो उनके निलंबन व सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षदगण उपस्थित रहें।