बाराबंकी। विज्ञान मॉडल बनाने से विद्यार्थियों में स्वयं से सृजन और नवाचार की प्रेरणा जाग्रत होती है। बहुत सी प्रासंगिक समस्याओं के हल निकालने में इनमें से कई मॉडल के विचार को लेकर उसमें और सुधार करके उसका उपयोग समाज के हित में किया जा सकता है। यह विचार मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत राजकीय बालिका आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी ने कहा बच्चों में जानने की इच्छा विकसित करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती नन्दिता सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान भैरवनाथ इण्टर कालेज मऊ गोरपुर की मानवी पटेल और शालिनी पटेल को मिला जिन्होंने धुवां अवशोषक यंत्र का मॉडल प्रस्तुत किया। द्वितीय स्थान लाई-फाई तकनीक प्रदर्शित करने पर नेशनल इण्टर कालेज, फतेहपुर बाराबंकी की श्रद्धा वर्मा को तृतीय स्थान सैनिक सुरक्षा उपकरण बनाने वाले बी पी शुक्ला इण्टर कालेज त्रिलोक पुर मो वेश मो० तौहीद को मिला। जूनियर वर्ग में कूड़े से विद्युत उत्पन्न करने से सम्बंधित मॉडल के लिए राजकीय इंटर कालेज बेलहरा के फरहान अहमद, मो० मारूफ को प्रथम, होम मेड माइक्रोस्कोप मॉडल बनाने वाली राजकीय हाईस्कूल न्यामतपुर के अहीद सिद्दीकी और उवेद अख्तर को द्वितीय, इन्सेक्ट कैचर उपकरण मॉडल के लिए राजकीय बालिका इण्टर कालेज बाराबंकी की आँचल वर्मा को तृतीय स्थान मिला। इसके अतिरिक्त जूनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार राजकीय हाईस्कूल चैबीसी, राजकीय हाईस्कूल असदा मऊ बेलहरी, आजाद इंडस्ट्रियल इंटर कालेज, फतेहपुर ,, राजकीय हाईस्कूल भनोली एवं जनता इंटर कालेज बदोसराय को मिला। सीनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज दरियाबाद, , जी आई सी बाराबंकी, जी जी आई सी बाराबंकी, जी जी आई सी फतेहपुर ,फतेहचंद जगदीश राय इंटर कालेज ,सफदरजंग को मिला।
आज विज्ञान प्रदर्शनी के प्रथम सत्र में विज्ञान एवम गणित के शिक्षकों की दक्षता संवर्धन’ ’गतिविधि के रूप मिशन पहचान के अंतर्गत टी एल एम का प्रदर्शनध् प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।’ ’इस कार्यक्रम में १७४ शिक्षकों ने गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के अलग- अलग प्रकरण सम्बन्धी टी एल एम प्रस्तुत किये जिससे विद्यार्थियों को उस प्रकरण को सुगम और रोचक ढंग से समझाया जा सकता है।’
’निर्णायक मण्डल के निर्णय के आधार पर इस टी एल एम प्रस्तुतीकरण के लिए सामाजिक विज्ञान में वंदना आनंद को प्रथम स्थान, कुमारी श्वेता को द्वितीय और राजकुमार को तृतीय स्थान, गणित में श्रीकांत शर्मा को प्रथम, निधि शुक्ला को द्वितीय और अनीता रावत को तृतीय स्थान, विज्ञान विषय मे धीरेन्द्र कुमार वर्मा को प्रथम, शिप्रा को द्वितीय और अनीश कुमार को तृतीय प्राप्त हुआ। मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किये गए।
इस मौके पर निर्णायक मण्डल के सदस्यों डॉ संतोष कुमार, सुकेश रंजन श्रीवास्तव, प्रियंका शर्मा, प्रीति अवस्थी, प्रतिमा श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। साथ ही अनुवीक्षण समिति के सदस्यों, डाइट गनेशपुर से राहुल सिंह सूर्यवंशी यादव, आरती सिंह सुनीता सिंह, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब आशीष पाठक को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष पाठक ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज श्री राधेश्याम, अंजना सिंह , डॉ इसरार अहमद, करुणा सिंह, जगदीश सहित प्रधानाचार्य एवम बड़ी संख्या शिक्षक ,शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।
विज्ञान मॉडल बनाने से विद्यार्थियों में स्वयं से सृजन और नवाचार की प्रेरणा होती है जाग्रत – सीडीओ
Advertisement
Advertisement
Advertisement