Advertisement
शाहजहांपुर। बजाज थर्मल पावर प्लांट से निकली राख से गांव मकसूदापुर बण्डा के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस राख को रोड के किनारे फेंक दिया गया जिसके कारण प्रषासन को कई शिकायत की गईं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों को कहना है कि इस राख से लोगों को “वास की बीमारी और अन्य बीमारी भी हो गई। इस राख के कारण निकलना मुश्किल है, पानी भी खराब हो रहा है। खुले में न तो खा सकते है और न ही कपडे सुखा सकते है। बाहर कपडे नहीं सुखा पा रहे है अगर कपडे सुखाये तो फिर से काले पड जाते है। राख के पहाड बन गए इस उडती राख से दवा सहित अन्य बीमारी भी हो रही है। जमीन की उर्वरता भी खत्म हो रही है। मीडिया प्रभारी सतीश श्रीवास्तव का कहना है कि ठेकेदार ने राख को डाल रखा है तो कार्यवाही कर एक सप्ताह के अन्दर राख का निस्तारण कर दिया जायेगा।
Advertisement
Advertisement