
शाहजहांपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर विधिक सेवा दिवस के आयोजन के सम्बन्ध में जनपद न्यायाधीश@अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार जनपद के समस्त तहसीलों पर विधिक सेवा दिवस के अवसर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जनपद शाहजहाँपुर के एस0एस0 लॉ कालेज व जनपद शाहजहाँपुर के प्राथमिक विद्यालयों द्वारा प्रभात रैली निकाली गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर राजकीय इण्टर कालेज से प्रभात रैली रवाना की जिसमें जनपद के विभिन्न इण्टर कालेज के छात्र-छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली समापन के उपरान्त राजकीय इण्टर कालेज में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर@अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष तिवारी ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाओं जैसे निःशुल्क अधिवक्ता, दाण्डिक क्षतिपूर्ती, मीडिएशन व टोल फ्री नं0 18001805235 के बारे में शिविर में उपस्थित लोगों को बताया । सचिव ने बताया कि महिलाओं को उनकी इच्छा के बिना घूरना भी अपराध की श्रेणी में आता है। विधिक सेवा दिवस के अवसर पर हैल्प लाइन नं0 1090, 1076 नं0, 108 नं0 के बारे में बच्चों को बताया। ओम प्रकाश श्रम परिवर्तन अधिकारी ने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। उन्होनें श्रम विभाग में लेबर पंजीयन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लेबरों को उनके अधिकारों व उनको दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया। नमिता यादव, केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाप सेन्टर, पैनल लायर कृपा शंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह व प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज अनिल कुमार ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को बुके भेंट कर सम्मानित किया। शिविर का संचालन पराविधिक स्वयं सेवक अनिल कुमार वर्मा ने किया गया व लोगों को विधिक जानकारी दी।