तीन दिवसीय दीपावली मेला का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

0
10
Advertisement

शाहजहांपुर। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शाहजहाँपुर ने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत तीन दिवसीय दीपावली मेला 11.11.2023 तक शहीद द्वार, गांधी भवन के सामने, शाहजहाँपुर में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिला अग्रणी प्रबन्धक, श्रम विभाग, जिला पूर्ति कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, जिला उद्योग केन्द्र इत्यादि विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल भी लगाये गए हैं। पथ विक्रेताओं को सम्बन्धित योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय दीपावली मेले का शुभारंभ कर मेले में लगे स्टालों की स्थिति को देखा गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त महोदय संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। नगर आयुक्त@ परियोजना निदेशक सन्तोष कुमार शर्मा ने नगरवासियों के अतिरिक्त समस्त पथ विक्रेताओं से अपील की गयी कि ये प्रतिदिन मेले में आकर सरकारी योजनाओं का लाभ लें जिससे उनका रोजगार और भी समृद्ध हो सके।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here