शाहजहांपुर। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने नगर क्षेत्र के आवास विकास बरेली स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई पार्क, सन्त गाडगे पार्क एवं वीरांगना झलकारी बाई पार्क का क्षेत्रीय पार्षद के साथ निरीक्षण किया गया। वीरांगना झलकारी बाई का आगामी दिनों में जयंती के अवसर पर लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत नगर आयुक्त ने पार्क का निरीक्षण कर प्रवेश द्वार पर गेट लगाने, लोगो के बैठने हेतु बेंच का निर्माण कराये जाने, पार्क में पौधारोपण एवं पार्क की पेंटिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पार्क में स्थापित स्टेचू के आसपास टाइल्स लगाए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके उपरांत नगर आयुक्त महोदय द्वारा आवास विकास में ही स्थित अटल पार्क का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रवेश द्वार पर पार्क का नाम लिखवाए जाने, प्रवेश द्वार पर ही पक्की रैम्प बनाये जाने तथा पार्क के अंदर लोगो के बैठने के लिए बेंच का निर्माण कराये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, अधिशासी अभियंता सिविल आशीष त्रिवेदी, अवर अभियंता सिविल मनोज कुमार, क्षेत्रीय पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
नगर के पार्को का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
Advertisement
Advertisement
Advertisement