सूरतगंज,बाराबंकी। जमीन आवंटन और आवास स्वीकृत पत्र प्राप्ति करने वाले छब्बीस बेघर बाढ़ पीड़ित परिवारों को विशेष आवासीय कालोनी पर बसाएं जान के लिए तैयार हुईं कार्ययोजनाएं कारगर साबित होंगी। आवासीय कालोनी को निर्मित होने से पूर्व में शुक्रवार को सासंद उपेंद्र सिंह रावत व एमएलसी सदस्य अंगद सिंह, परियोजना अधिकारी ने भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया है। विशेष आवासीय कालोनी से लाभार्थियों के चेहरे भी खिल उठे।आवासों के जल्द निर्माण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया है।
सरयू घाघरा नदी में बेघर हुए पीड़ितों को मुख्यमंत्री आवास योजना पर 26 लाभार्थियों को नरायनपुरवा एवं अटहरी गांव पर स्थित गाटा संख्या 297, 298 व 313 में 18 आवास 308 में 8 आवास बनेंगे। इन आवासों के निर्माण बुनियादी सुविधाएं लोगों को एक साथ ही मिल सके, इसके लिए पूरा खाका भी तैयार किए गए है। आवासों के सामक्ष सड़क एवं बिजली, पार्क, स्वच्छ पेयजल, पाइप पेयजल योजना आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष सिंह, खण्ड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा, एडीओ ऋषिपाल सिंह, सचिव वीरेश कुमार व रोहित कुमार, प्रधान नंदनी अवस्थी, अमरीश अवस्थी, प्रद्दुम्न और छोटू सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।
बाढ़ पीड़ित परिवारों को आवासीय कालोनी में बसाएं जाने हेतु हुआ भूमि पूजन
Advertisement
Advertisement
Advertisement