नकबजनी करने वाले टोपी- मास्क गैंग का पर्दाफाश ,तीन साथी चोर गिरफ्तार

0
48
Advertisement

टोपी मास्क पहनकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन साथी चोरो को चिनहट पुलिस में किसान पथ से सटे देवरिया गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तो पास से पुलिस ने कीमती जेवर और नकदी एवं चोरी के समय प्रयोग में लाई जाने वाली एक स्कूटी एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया कि इंस्पेक्टर आलोक राव के मुताबिकदिनाँक 25.10.2023 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन तलाश वांछित वारण्टी एवं अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराही अधि/कर्मचारीगण के टोपी व मास्क पहनकर नकबजनी करने वाले गिरोह के 03 नफर शातिर चोर को किसान पथ मार्ग देवरिया गांव ढलान के पास से गिरफ्तार किया गया ।जिसके कब्जे से चोरी के कीमती जेवरात (पीली व सफेद धातु) व 2500/- नगद तथा एक अदद स्कूटी व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया।

Advertisement

अभियुक्तगण पेशेवर नकबजन चोर है जिसका गैंगलीडर अमित कुमार रस्तौगी है जो लखनऊ शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे बन्द मकानो का दिन में रैकी करता है तथा रात्रि में पहचान छिपाने के लिए टोपी-मास्क पहनकर गैंग बनाकर मौका पाकर बंद मकानो का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर कीमती जेवरात व नगदी तथा अन्य महत्पूर्ण सामान को चोरी कर लेते हैं प्राप्त नगदी को आपस मे बाट लेते है तथा कीमती जेवरात व अन्य वस्तु को चलते फिरते लोगो से बेच कर प्राप्त पैसे से अपना भैतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है।

इनके द्वारा थाना चिनहट क्षेत्र मे दिनांक 14.10.23 को वादी विनीत कुमार श्रीवास्तव निवासी अल्ताफ नर्सरी मल्हौर के घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, नगदी व स्कूटी तथा दिनांक 19.10.23 को वादी सुनील कुमार मिश्रा निवासी इसानिका स्टेट एमिटी कालेज के पास के घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, नगदी व दिनांक 19.10.23 को वादी अजय प्रताप यादव निवासी देव रेजिडेन्सी मल्हौर चिनहट के घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, नगदी व थाना बी0बी0डी0 क्षेत्र में भी रैकी कर बंद मकानो का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी चोरी करने का अपराध किया गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here