तहसील पुवायां में फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए डीएम

0
42
Advertisement

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील पुवायां में फरियादियों की सुनी समस्याएं कई शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन सभी अधिकारी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जाना सुनिश्चित करें। साथ निस्तारित की गई शिकायतों का फॉलोअप भी करें तथा शिकायतकर्ता का निस्तारण के उपरांत फीडबैक भी अवश्य लें। सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के दौरान अधिक शिकायते पुलिस विभाग की 44, राजस्व 24, विकास विभाग 06, शिक्षा 02, समाज कल्याण 01 तथा अन्य विभागों की 21 शिकायतों सहित अन्य प्रकरणों से संबंधित कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। उन्होंने प्राप्त सभी शिकायतों को अग्रिम कार्यवाही हेतु समंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए निर्धारित समयवधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के दौरान राजस्व कि अधिक शिकायतें आने पर जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त कि। उन्होने सभी संबधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व संबधित शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निस्तारण निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये साथ ही शिकायतों के निस्तारण उपरान्त फीडवैक भी दर्ज करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पुवायां संजय कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0 के0 गौतम, जिला विकास अधिकारी पवन सिंह, परियोजना निदेशक जिला विकास अभिकरण अवधेश राम, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह व नायव तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here