
शाहजहांपुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोधीपुर एवं सरायकाईंया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं तथा 0 से 7 साल के बच्चों के किए जा रहे वैक्सीनेशन का जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया। लोधीपुर में साफ सफाई व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज मिश्रा, जोनल अधिकारी श्रीमती रश्मि भारती एवं सफाई निरीक्षक पवन कुमार का जवाब तलब करने के निर्देश दिये। शासन के निर्देशानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार से रविवार तक टीककरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पीएचसी लोधीपुर में मेडिकल अॉफिसर डा0 आलोक कुमार सिंह सहित अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मेडिकल अॉफिसर डा0 आलोक कुमार सिंह का वेतन रोकने तथा जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी ने अन्य अनुपस्थित कर्मचारियों का भी जवाब तलब करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। पीएचसी सरायकाईंया के निरीक्षण के दौरान भी मेडिकल अॉफिसर सहित अन्य कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। वैक्सिनेशन की प्रगति भी ठीक नही पायी गयी। जिस हेतु जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मेडिकल अॉफिसर डा0 आदित्य गुप्ता का वेतन रोकते हुये जवाब तलब करने के निर्देश दिये तथा आशा द्वारा निरन्तर 02 महिने से अनुपस्थित होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने आशा की सेवा समाप्त करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।