शाहजहांपुर। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन व टेबलेट सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने वितरित किए। बंडा के कृष्णा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 99 टेबलेट तथा 279 स्मार्टफोन एवं पुवायां के विवेकानंद महाविद्यालय में 138 टेबलेट छात्र-छात्राओं को निःषुल्क वितरित किए गए। मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। महाविद्यालय के प्रबंधक कृष्ण कुमार पटेल ने सांसद को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने छात्र छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए। इस दौरान सांसद ने 99 टेबलेट तथा 279 स्मार्टफोन छात्र-छात्राओं को वितरित किए।
तत्पश्चात पुवायां के विवेकानंद डिग्री कॉलेज में आयोजित निःशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किये। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य मोहित निगम ने सांसद को माला तथा अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया। इस दौरान सांसद ने 138 टेबलेट छात्र-छात्राओं को वितरित किए। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये टैबलेट्स और स्मार्टफोन छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने राज्य के करीब एक करोड़ कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल, टैबलेट व लैपटॉप आदि के बिना शिक्षा पूर्ण नहीं हो सकती। इसका प्रयोग सकारात्मक होना चाहिए। मोबाइल व लैपटॉप का प्रयोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी किया जा सकता है। इस मौके पर पुवायां चेयरमैन संजय गुप्ता, प्राचार्य संजीव कुमार, बंडा ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश, विवेकानंद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य मोहित निगम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सांसद राज्यसभा ने वितरित किये छात्र छात्राओं को टेबलेट, स्मार्टफोन
Advertisement
Advertisement
Advertisement