शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माह जुलाई 2023 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक एवं नियमित टीकाकरण हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगो पर प्रभावी नियंत्रण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है इसलिए इसमे कोई भी लापरवाही न की जाये। मिर्जापुर कलान एवं कांट विकास खण्डों में आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के खराब प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मिर्जापुर एवं कलान विकास खण्डों के बाल विकास परियोजना अधिकारियों/प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारियों का वेतन रोकते हुये जवाब तलब करने के निर्देश दिये। कांट के बाल विकास परियोजना अधिकारी का भी जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। एसएनसीओ से ठीक होकर घर भेजे गये बच्चो के गृह भ्रमण की खराब स्थिति पर कांट एवं मदनापुर के एमओआईसी को सुधार हेतु निर्देशित किया। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर बौरी में तैनात सीएचओ शिल्पी यादव के लगातार अनुपस्थित रहने पर जिला स्वास्थ्य समिति की संस्तुति के आधार सेवा समाप्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। नियमित टीकाकरण एवं मोबिलाइजेशन में बरेली मण्डल में जनपद शाहजहाँपुर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर फील्ड मॉनीटरों व ब्लाक मोबिलाइजेशन कार्डिनेटरों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने बरसात के मौसम के दृष्टिगत निर्देश दिये कि कही पर जलभराव न हो यह सुनिश्चित किया जाये। सड़को एवं नालियों की नियमित साफ-सफाई सुनश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का नियमित फॉलोअप न होने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि माइक्रोप्लान बनाकर नियमित रूप फोलोअप किया जाये। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों के लिये जिन दायित्वों एवं कार्याे का निर्धारण किया गया है वह उसे समय से पूर्ण कराते हुये रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य का सीधा सम्बन्ध सफाई से है, संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिये इस विषय पर एक सम्पूर्ण सोच के साथ सम्बन्धित विभागों के मध्य उचित समन्वय होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होने निर्देश दिये कि स्वच्छता के बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये तथा वाहक नियंत्रक गतिविधियां व्यापक रूप से आयोजित की जाये। लार्वा रोधी गतिविधियां तथा आवश्यकता अनुसार फॉगिग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को भी व्यापक जनजागरूकता प्रसारित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि गांवो में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अपने सामने प्रतिदिन एक गांव की सफाई कराना सुनिश्चित करें। इसके लिये रोस्टर जारी करने के निर्देश भी मुख्य विकास अधिकारी ने दिये।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
Advertisement
Advertisement
Advertisement