बहराइच। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से ‘‘हर घर आंगन योग’’ की थीम पर नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन्दिरा गॉधी स्पोर्टस स्टेडियम में विशाल सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रतिकूल मौसम के बावजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, प्रबुद्धजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ियों, मीडिया प्रतिनिधि, मनरेगा के श्रमिक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वास्थ्य वर्कर, विभिन्न स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, निशक्तजनों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के साथ योगाचार्य दीप नारायण पाल व योग शिक्षक प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग कर खुद के साथ-साथ अपने परिजनों को स्वस्थ व निरोग रखने का संकल्प लिया गया। परिषदीय विद्यालय अजीजपुर के छात्र दिव्यांश शुक्ला व शिवांश शुक्ला द्वारा आर्टिस्टिक योगा पीयर तथा पुरातन छात्राओं द्वारा फ्री फ्लो योगा प्रस्तुत किया गया जो लोगों द्वारा सराहा गया।
इससे पूर्व विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, विधायक सदर अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह गोलू भैय्या, व अन्य अतिथियों के साथ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ विधायक महसी को ओडीओपी अन्तर्गत निर्मित कलाकृति व शमी का पौध तथा अन्य अतिथियों को शमी का पौध भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा एवं प्रयासों से सम्पूर्ण विश्व में योगा की नई पहचान स्थापित हुई है। आज योग लोगों की दिनचर्या में शामिल हो चुका है। विधायक श्री सिंह ने भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम में आने के लिए सभी लोगों का शुक्रिया भी अदा किया।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद जिले में 15 जून 2023 से प्रारम्भ हुए योग सप्ताह अन्तर्गत 03 लाख से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए शान्तिप्रिय जनपदवासियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं, सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, स्वयं सेवी व समाजसेवी संस्थाओं, गणमान्य व संभ्रान्तजनों, उद्यमियों एवं व्यापारियों, धर्मगुरूओं, प्रबुद्धजनों, युवक-युवतियों तथा छात्र-छात्राओं व आमजन का आभार ज्ञापित किया। डीएम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बेहतर समन्वय के लिए नोडल विभाग आयुष तथा बेहतर सहयोग के लिए बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा तथा आईसीडीएस के प्रयासों को सराहा।
डीएम ने कहा कि आज के आपाधापी के युग में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग वक्त की ज़रूरत बन गई है। विशेष कर आज का युवा वर्ग जो इलेक्ट्रानिक गैजेट्स विशेषकर मोबाइल के साथ दिन का अधिकतर समय गुज़ारता है, उसके लिए योग बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम युवा पीढ़ी को योग के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा के कारण भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में योग को लेकर लोगों के नज़रिये में बदलाव आया है। योग आज सारे विश्व के लोगों की रोज़मर्रा की जिन्दगी का हिस्सा बन चुका है। हम सारे विश्व को योग के माध्यम से बसुधैव कुटुम्बकम का सन्देश देने में सफल हुए है।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
‘‘हर घर आंगन योग’’ की थीम पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
Advertisement
Advertisement
Advertisement