Advertisement
शाहजहांपुर। शादी में डांस करते समय पड़ा दिल का दौरा पडने से युवक की मौत हो गई और डांस कर रहे किसी को पता नहीं चला, काफी देर तक युवक नहीं उठा तो लोगो देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और खुषी का माहौल गम में बदल गया। इसका घटना में डांस करते समय मौत की घटना कैमरे में कैद हुई और वाीडियो वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना कलान क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव गोकुलनगला क्षेत्र में बीती रात शादी में डीजे पर डांस करते हुए 24 वर्षीय व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक युवक एटा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक का नाम संजय वर्मा उर्फ सन्जू है। वह अपने भाई रंजीत की साली की बारात में शाहजहांपुर आया था। युवक की मौत के बाद शादी की खुशियां गम में बदल गईं ।
Advertisement
Advertisement