सूरतंगज,बाराबंकी। थाना क्षेत्र के सूरतंगज-फतेहपुर सम्पर्क मार्ग पर स्थित ममटामऊ गांव के समीप पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ करके बाइस वर्षीय युवक की मौके में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल को पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौत की सूचना में पहुंचे परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कस्बा सूरतंगज निवासी 22 वर्षीय उमेर पुत्र स्व. उजेर पिछले कुछ वर्षों से फतेहपुर कस्बा में परिवार के संग रहते थे। शुक्रवार को वह सूरतंगज निवासी अपने परिवार के घर आएं थे। देर रात्रि करीब एक बजे उमेर सूरतंगज कस्बा में एक निजी डाक्टर के यहां दवा लेकर करीब तीन बजे फतेहपुर स्थित चक काजी अपने घर को जा रहा थे। वह ममटामऊ गांव के समीप पहुंचे थे। किसी अज्ञात वाहन की चपेट आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले कर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम हेतु जिलामुख्यालय को भेजा है। इस संबंध में सूरतंगज चैकी प्रभारी संदीप दूबें ने बताया। कि शव पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
जिम्मेदार की मौत से मचा कोहरामरू मृतक उमेर के पिता का देहांत हो गया था।उमेर घर के एकलौता थे। जिससे घर की जिम्मेदारी भी उसके कंधे पर थी। वहीं उमेर घर के संग में ही चार बहन के जिम्मेदारी भी उठाता था। उस की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
अज्ञात वाहन की चपेट आ कर युवक की दर्दनाक मौत
Advertisement
Advertisement
Advertisement