बहराइच। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिशन लाईफ की प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि कहा उपलब्ध संसाधनों के विनाशकारी उपभोग के स्थान पर विवेकपूर्ण व समझदारी भरा उपयोग समय की ज़रूरत है। सीडीओ कविता मीना ने लोगों का आहवान किया कि अपने दैनिक जीवन में हमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को रोकना होगा क्योकि प्लास्टिक द्वारा उत्सर्जित कचरा सबसे ज्यादा प्रदूषित होता है। हमें अपनी आदतों में छोटे-मोटे बदलाव लाने होंगे। बाज़ार जाते समय कपड़े या जूट का बना थैला साथ में रख कर हम पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। हमें अपनी जीवन दायिनी नदियों एवं जल स्रोतों को हर हाल में प्रदूषण से बचाना होगा।
कार्यक्रम के आयोजक उपायुक्त, श्रम रोजगार के.डी. गोस्वामी भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए अधिक से अधिक संख्या पौध रोपित करने की अपील की। कार्यक्रम के पश्चात सीडीओ कविता मीना ने विकास भवन परिसर में फलदार पौध भी रोपित किया। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा, जिला विकास, पंचायती राज, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर सीडीओ ने विकास भवन में किया पौधरोपण
Advertisement
Advertisement
Advertisement