शाहजहांपुर। जनपद मे वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम व वाहन चोरियों की घटनाओं का खुलासा कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात करीब 11.55 बजे थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डबल स्टोरी के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार शाहजहांपुर के रुचित सिंह(20) उर्फ देवा पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ढकिया तिवारी थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर हाल पता सूबेदार कालोनी चिनौर थाना सदर बाजार, अंकित कुमार(23) उर्फ सौरभ पुत्र वेदराम निवासी अमनपुर गौटिया थाना तिलहर, अभिषेक पाल (20) पुत्र राकेश पाल नि0 बनका गांव मजरा हेवतपुर थाना उचैंलिया जनपद खीरी हाल नि0 सिटी पार्क के पास थाना रोजा को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अभियुक्तों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही से डबल स्टोरी के खण्डर पडे क्वार्टर से अन्य 03 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। बरामदगी में यूपी34एएम 7049, यूपी 27एएफ4030, यूपी27एयू6073, यूपी31एएच 4677 व एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
चार मोटर साइकिले, अवैध शस्त्र सहित तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement
Advertisement