बहराइच । भारत एवं राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी हर घर जल योजना के क्रियान्वयन के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि पेयजल परियोजनाओं पर सोलर पैनल की स्थापना के समय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर उनके कर कमलों द्वारा कराया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अवर अभियन्ता व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठके आयोजित की जाय।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि परियोजनाओं के लिए चिन्हित भूमि से सम्बन्धित समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण कराया जाय ताकि परियोजना का कार्य यथाशीघ्र शुरू कराया जा सके। कार्यदायी संस्थाओं को जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये कि लोक निर्माण, ग्रामीण अभियन्तंत्रण, नगर निकाय, जिला पंचायत, ग्राम पंचायतों इत्यादि के पेयजल परियोजनाओं की स्थापना से क्षतिग्रस्त परसम्पत्तियों का प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत भी कराया जाय। पूर्ण परियोजनाओं में पेयजल के घर-घर कनेक्शन से चयनित मजरों, ग्रामों को पूर्ण रूप से संतृप्त किया जाय। ग्रामों, मजरों में कोई भी घर छूटने न पाये। ऐसे ग्रामों में जागरूकता अभियान संचालित कर ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें जागरूक भी किया जाय।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अधि. अभि. जल निगम राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, पीएनसी के राकेश कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
पेयजल परियोजनाओं के सोलर पैनल की स्थापना जनप्रतिनिधियों से कराया जाय : डीएम
Advertisement
Advertisement
Advertisement