कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिला अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, जिला व्यापार बंधु जिला श्रम बंधु समिति, कौशल विकास मिशन की बैठक आहूत की गई

0
12
Advertisement

बाराबंकी।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा व्यापार बंधु के लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यदि व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्या होती है तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। बैठक में बताया गया कि यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड में फायर स्टेशन का निर्माण कार्य कराए जाने में बाधा बन रहे पेड़ों से संबंधित कार्य पूर्ण कर लिया गया। यूपीएसआईडीसी कुर्सी रोड अवस्थापना सुविधाओं संबंधी प्रकरण में मार्ग संख्या 23 व 28 से संबंधित कार्य का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है, ट्यूबवेल निर्माण वाटर पाइप लाइन से संबंधित कार्य प्रगति पर है। ट्रक टर्मिनल के निर्माण प्रारंभ करा दिया गया है जो कि आगामी 30 अप्रैल 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। फायर स्टेशन की आवासीय भवनों के निर्माण हेतु निर्माण निगम को निर्देशित किया गया है। उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन के अंतर्गत स्टांप ड्यूटी शुल्क छूट प्राप्त उद्योग इकाइयों को बैंक गारंटी रिलीज किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 15 इकाइयों द्वारा स्टांप ड्यूटी शुल्क में छूट दी गई है, बैंक गारंटी निबंधन विभाग के स्तर पर लंबित है, जिस पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक 13 इकाइयों की बैंक गारंटी अवमुक्त की जा चुकी है शेष 3 पर कार्यवाही मुख्यालय स्तर पर की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस व निवेश मित्र पोर्टल की आवेदनों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  केंद्र तथा राज्य सरकार विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन में योजना अंतर्गत 500 के लक्ष्य के सापेक्ष 375 अभ्यर्थियों को लाभ दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि उद्यमियों संगठनों से अपेक्षा की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिष्ठानों का पोर्टल पर पंजीयन कराएं। अधिक से अधिक अप्रेंटिसशिप अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार का अवसर प्रदान करें। बैठक के दौरान एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । बैठक के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन का प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 आगामी 6 माह में उद्योग स्थापनार्थ लगभग 21 निवेशक ग्राउंड ब्रेकिंग हेतु तैयार है एवं 35 निवेशक द्वारा अगले 1-2 वर्ष के भीतर उद्योग स्थापना की सहमति व्यक्त की गई है। बैठक के दौरान कौशल रोजगार योजना अंतर्गत प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण को निर्देश दिया गया कि ट्रेनिंग रोजगार मेले में प्रशिक्षण हुए प्रशिक्षणार्थी को इंडस्ट्रीज में रोजगार उपलब्ध कराया जाए, साथ ही उन को कंप्यूटर अकाउंटेंट का भी कार्य सिखाया जाए। 

Advertisement

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, उपायुक्त उद्योग श्रीमती शिवानी सिंह, श्रम अधिकारी, एलडीएम, प्रधानाचार्य आईटीआई सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व्यापार बंधु मौजूद रहे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here