सीरत कमेटी ने साफा बांधकर डीएम व एसपी का किया स्वागत

0
142
Advertisement

बहराइच। ईद-ए-मिलादुन्नबी (बारावफात) के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने नगर क्षेत्र बहराइच व नानपारा सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर हालात का जायज़ा लते रहे तथा मौके से ही जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे। डीएम व एसपी के छावनी चौराहा पहुॅचने पर बारावफात के जुलूस में शामिल सीरत कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा साफा बांघकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर बेहतर कानून व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के लिए डीएम व एसपी के प्रयासों की सराहना की गई।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here