बाराबंकी। क्षेत्र की साधन सरकारी समितियों पर किसानों को खाद न मिलने से किसान निजी दुकानदारों से मनमानी रेट पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास क्षेत्र हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज की साधन सहकारी समितियों पर डीएपी व यूरिया खाद न होने के कारण वही दुकानदार किसानों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठाते हुए निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं। लेकिन विभागीय जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस समय गेंहू की बुवाई का समय चल रहा है और किसानों को डीएपी खाद की बेहद जरूरत है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा समितियों पर खाद की व्यवस्था नहीं कराई। जिसके कारण क्षेत्रीय किसान निजी दुकानों पर महंगे दामों पर खाद खरीद रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह विक्रेता डीएपी खाद साढ़े तेरह से लेकर 14 सौ रुपए में प्रति बोरी बेच रहे हैं। वही जब कोई किसान इसका विरोध करता है तो खाद न देने की बात कहकर वापस कर देते हैं।
वही निर्धारित रेट से ज्यादा पैसा लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करने की जिम्मेदारी जिन अधिकारी को दी गयी है। वह कार्यवाही करने की बजाय ऑफिस में बैठकर कागजों पर फॉर्मेलिटी पूरी कर वाहवाही लूट रहे हैं।
महंगे दामों पर खाद खरीदने को किसान विवश
Advertisement
Advertisement
Advertisement