जनता के विश्वास को छलने का काम किया है भाजपा सरकार : धर्मराज

0
324
Advertisement

बाराबंकी। अनवरत चल रहे संपर्क और संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधानसभा की ग्राम खुर्माबाद,कनौजिया और बंधौली में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने चौपाल लगाकर जनसंवाद किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया।
समाजवादी जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए सदर विधायक धर्मराज ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास के साथ केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की बीजेपी सरकार बनाई थी, आज जनता के उसी विश्वास को छलने का काम प्रदेश की योगी सरकार कर रही है। प्रदेश की साढ़े चार वर्ष पूरे हो चुके है और सरकार इसे विकास उत्सव मना रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गुलशन यादव प्रधान,महेंद्र यादव,चिंटू वर्मा,अशोक कुमार वर्मा बीडीसी,संजय रावत बीडीसी, ओम प्रकाश वर्मा,विनय कुमार यादव सदर विधानसभा अध्यक्ष,अलीम खान बीडीसी,सुशील वर्मा,रंजीत वर्मा,बाबुल मिश्रा,ब्रजमोहन प्रजापति,धीरेंद्र वर्मा, वीरेंद्र यादव,आदर्श प्रताप सिंह, समेत सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here