
मसौली, बाराबंकी। शुक्रवार को दशमी के मौके पर होने वाली दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर वुधवार को कल्याणी नदी के विभिन्न घाटों की साफ सफाई एवं बैरकटिंग की गयी। देर रात्रि तक चलने वाले विसर्जन कार्यक्रम के चलते लाइट की व्यवस्था एवं गोताखोरों का प्रबन्ध किया गया है।
गोण्डा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल्याणी नदी पड़रिया पुल घाट पर मंगलवार को विसर्जित होने वाली 5 दर्जन से अधिक प्रतिमाओ के चलते पूर्व व्यवस्था कर ली गयी है। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विसर्जन के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। प्रतिमा विसर्जन जुलुस को निर्धारित मार्गों से निकला जायेगा। जुलुस के दौरान शांति बनाये रखने के उद्देश्य से शराब की दुकानों को पूणतया बन्द करा दिया जायेगा।
वुधवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम ने दर्जनों सफाई कर्मचारियों को लगाकर बैरिकेडिंग एवं घाट की साफ सफाई के निर्देश दिया है।ब्लाक मसौली के सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम ने बताया कि मसौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुईन अंसारी का पूरी तरह सहयोग से बिजली व्यवस्था, साउंड सर्विस, पीने के पानी की व्यवस्था भी कराया गया है। इसके अलावा मुईन अंसारी ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था आदि जिम्मेदारी निभा रहे है।