
बाराबंकी। 24 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत शुक्रवार को विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ ई-रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाते हुए किया। कार्यक्रम में डॉ. पंकज सिंह, क्षेत्राधिकारी, यातायात पुलिस, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), राहुल श्रीवास्तव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/द्वितीय), उमाशंकर मिश्रा, यात्री व मालकर अधिकारी, आरके वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) व परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अवस्थी ने यातायात नियमों का अक्षरशः अनुपालन करने के लिए आम जनमानस से अपील की गई। डॉ. पंकज सिंह, क्षेत्राधिकारी, यातायात पुलिस द्वारा जीवन में प्रत्येक क्षण को मात्रक होने की अपील करते हुए सड़क पर नियंत्रित गति से ही वाहन चलाने की बात कही गयी तथा सभी आगन्तुकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का समापन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) पंकज सिंह द्वारा करते हुए ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘ विषय पर विस्तार से लोगों को जागरूक किया गया। सभी आगन्तुकों को प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।