सिद्धौर, विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र में मनरेगा कार्य में मजदूरी करने वाले मजदूर को मजदूरी का पैसा न मिलने से परेशान पीड़ित मजदूर ने खंड विकास अधिकारी सिद्धौर को शिकायती पत्र देकर मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मामला विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कन्हवापुर का है। उक्त पंचायत के धौरहरा गांव निवासी माता फेर यादव ने खंड विकास अधिकारी सिद्धौर को शिकायती पत्र दे। शिकायती पत्र में कहा है कि उसने मनरेगा के तहत गांव में कराएं जाने वाले कार्य में 19 दिन काम किया है। लेकिन उसके द्वारा किए गए काम की मजदूरी अब तक नहीं मिली है। उसने कहा कि 6 फरवरी 2021 से 22 फरवरी 2021 तक व 1मार्च से दो मार्च तक कार्य किया है। पीड़ित मजदूर ने खंड विकास अधिकारी सिद्धौर यशोवर्धन सिंह को शिकायती पत्र देकर मजदूरी का पैसा शीघ्र दिलाए जाने कि फरियाद की है। पीड़ित ने बताया कि पैसा न मिलने कि वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मनरेगा मजदूरों को मजदूरी न मिलने से ग्रामीण भुखमरी की कगार पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement