
वन महोत्सव सप्ताह के तहत वृहद वृक्षारोपण आयोजित विकासखंड रामनगर के ग्राम बरियारपुर प्रधान प्रतिनिधि अंकज यादव ने गांव में सरकारी भूमि, तालाब, ईदगाह परिसर आदि स्थानों पर धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए सागौन, आंवला, अमरुद सहित छायादार व फूल आदि के पौधों का रोपण के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें नेहरू युवा मंडल के स्वयंसेवक मोहम्मद तौफीक, श्लोक शर्मा, उत्तम यादव, शिवकेश शर्मा आदि ने भी ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया।
ग्राम पंचायत आगंन पुर में प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार ने गांव के सार्वजनिक स्थलों तालाबों आदि जगहों पर मनरेगा योजना के तहत वृहद रूप से वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया। उन्होंने कहा की वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है इस कार्य में बढ़-चढ़कर लोगों को हिस्सा लेना चाहिए और वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इनसे जीवन रक्षक दवाइयां ही नहीं बल्कि शुद्ध वायु मिलती है।
इस मौके पर संदीप कुमार चतुर्वेदी पंकज कुमार, अमरजीत मो आलम, आदि लोग उपस्थित रहे।