
गत 14 जून को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा अब सभी ग्राम पंचायतों का कोरम पूर्ण होने पर गांव की सरकारों का गठन किया गया।
विदित हो कि विगत अप्रैल माह में सम्पन हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र की 56 ग्राम पंचायतों में 23 ग्राम पंचायतों का कोरम पूर्ण न होने पर गत 14 मार्च को हुई मतगणना के बाद निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में पंचायत सचिवों द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। शनिवार को ग्राम पंचायत रहरामऊ की ग्राम प्रधान उर्मिला देवी वर्मा, नेवलाकरसंडा की प्रधान कमला देवी को सचिव प्रिया श्रीवास्तव, देवकलिया के प्रधान बिजय बहादुर वर्मा को पंचायत सचिव सतीश वर्मा ,नैनामऊ के ग्राम प्रधान नईम कुरैशी को पंचायत सचिव केके यादव, प्रतापगंज की प्रधान भानुमती को पंचायत सचिव शैलजा तिवारी , ग्राम पंचायत प्रतापगंज में पंचायत सचिव शैलजा तिवारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।