लखनऊ। पुलिस उपायुक्त उत्तरी श्रीमती शालिनी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी, राजेश श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में एवं सहायक पुलिस आयुक्त महानगर प्राची सिंह के पर्यवेक्षण में थाना महानगर व डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चार शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपी चोरों के पास से सोने व चांदी के जेवरात, नगद ₹29700 वह तीन LCD बरामद किया गया।
लखनऊ महानगर थाना व डीसीपी उत्तरी क्राइम टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बताए गए अपराध विवरण में पहले अभियुक्त गण मकानों की रैकी करते हैं और फिर घरों का ताला तोड़कर चोरी करते हैं ये बहुत शातिर किस्म के चोर हैं जो जनमानस की गाढ़ी कमाई को चोरी कर ले जाते हैं।
अभियुक्त बबलू उर्फ मनोज पुत्र स्वर्गीय जय प्रकाश सैनी निवासी पुरानी सब्जी मंडी कस्बा थाना कोतवाली चिनहट जनपद लखनऊ, निजाम अहमद पुत्र मुमताज निवासी धानेपुर थाना धानेपुर जनपद गोंडा हाल ही का पता काशीराम कॉलोनी मकान नंबर 77/7 मल्हौर थाना चिनहट लखनऊ, मोहइद्दीन पुत्र जमाल निवासी हसनपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच, व सुरेंद्र पुत्र लालमन गौतम निवासी असैनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, हाल ही का पता अमराईगांव थाना इंदिरा नगर लखनऊ यह सभी शातिर किस्म के चोर हैं, जिनके द्वारा लखनऊ में कई जगहों पर चोरी की अलग-अलग घटनाएं कर चुके हैं। अभियुक्त गण के पास से थाना महानगर, थाना अलीगंज, थाना बख्शी का तालाब में पंजीकृत घरों में चोरी के अभियोग से संबंधित माल मशरूका व नगद रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा बताई गई जानकारियों के अनुसार इनके अन्य थानो व जनपदों से अपराधिक इतिहास एकत्रित करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।