अवैध तमंचे के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन लखनऊ श्रीमती शालिनी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन लखनऊ श्री राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में मड़ियांव पुलिस के द्वारा 1 शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक मड़ियाव विपिन सिंह के नेतृत्व में मड़ियांव पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल आता हुआ नजर आया पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तो वह मुड़कर भागने लगा पुलिस टीम के द्वारा उसको दौड़ाकर पकड़ लिया गया पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम शहंशाह उम्र 20 वर्ष पुत्र इनाम अली निवासी गौस नगर थाना मड़ियांव बताया। गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी में एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर पुलिस के द्वारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया