मा0 कैबीनेट मंत्री ने की पंचायतीराज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मण्डलीय समीक्षा

0
7
Advertisement

अलीगढ़| मा0 मंत्री पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जनपदीय व मण्डलीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की गई।
मा0 मंत्री ने कहा कि भारत ग्रामों में बसता है, ऐसे में ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रमों का धरातल पर पूरी पारदर्शी तरीके के क्रियान्वित होना महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब मा0 प्रधानमंत्री जी ने लाल किले से शौचालय की बात की तो विरोधियों ने इसे मजाक बताया। यह आप सभी के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज 90 प्रतिशत से अधिक लोग शौचालयों का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय उपलब्धियों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्रांे व जरूरतमंदों को मिल सके।
समीक्षा में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में पाया गया कि मण्डल में 37212 के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 18502 का निर्माण हो गया है। 50 प्रतिशत से कम लक्ष्य की प्राप्ती पर मा0 मंत्री ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव एवं भुगतान में पाया गया कि सभी केयर टेकर का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। रेट्रोफिट शौचालय में 424720 के सापेक्ष 304305 में कार्य कर 72 प्रतिशत की प्रगति पाई गई। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संबंध में बताया गया कि अलीगढ़, एटा व हाथरस में 02-02 जबकि कासगंज 01 युनिट संचालित है, जिनसे अब तक 93819 की आय हुई है। नये पीडब्लूएम यूनिट बारे में बताया कि अलीगढ़ में नानऊ व धनसारी व एटा के जलेसर देहात व कासगंज के कोड़रा में स्थल चयन किया गया है। गोबरधन योजना में मण्डल में 07 यूनिट संचालित हैं जिसे 109600 की आय हुई है। इसके साथ ही बैठक में 15वें एवं पंचम वित्त आयोग की धनराशि का व्यय, जनसुविधा केंद्रों का संचालन, पंचायत भवन निर्माण, डिजिटल लाइब्रेरी एवं उत्सव भवन निर्माण की प्रगति के बारे में भी विस्तार से समीक्षा की गई।
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा में मा0 मंत्री जी ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत केवल कासगंज में ही प्रस्ताव दिए जाने एवं कार्य करने पर अन्य जिलों को भी योजनान्तर्गत विकास कार्यों के प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री जी ने कहा कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है ऐसे में अधिकारी विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कासगंज में पूर्ण परियोजनाओं की भी जल्द से जल्द हस्तांतरण की कार्यवाही के निर्देश दिए ताकि आमजन को उनका लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डा0 श्याम बहादुर शर्मा, डीपीआरओ अलीगढ़ यतेन्द्र कुमार, हाथरस राकेश बाबू, कासगंज देवेन्द्र सिंह, एडीओ पंचायत एटा धीरज कुमार, मण्डलीय समन्वयक कमल किशोर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अलीगढ़ निधि गोस्वामी समेत संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here