लखनऊ की थोक मंडी में दालों के दामों में आई राहत भरी गिरावट!

0
13
Advertisement

लखनऊ (पांडेयगंज एवं गल्ला मंडी) में अरहर (तूर) दाल सहित प्रमुख ब्रांडेड दालों के भाव में अच्छी कमी देखी जा रही है। नई फसल की भरपूर आवक और बाजार में सप्लाई बढ़ने से पिछले कुछ दिनों में दाम 4 रुपये प्रति किलो तक गिरे हैं। यह आम घरों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है!

Advertisement

प्रमुख ब्रांडेड दालों के नए थोक भाव:

पुखराज दाल (प्रीमियम अरहर/तूर): पहले 108 रुपये/किलो→ अब 104 रुपये/किलो

किंगफिशर दाल: पहले 101 रुपये/किलो→ अब 97 रुपये/किलो

डायमंड दाल: पहले 75 रुपये/किलो→ अब 72 रुपये/किलो

बाजार का समग्र हाल:

अरहर (तूर) दाल की औसत थोक कीमत अब 97-99 रुपये/किलो (या 9,740-9,940 रुपये/क्विंटल) के बीच है।

मुख्य कारण: कर्नाटक, महाराष्ट्र से नई फसल की अच्छी आमद, जिससे स्टॉक मजबूत हुआ है।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि फसल सीजन आगे बढ़ने के साथ दामों में और नरमी आ सकती है।

नोट: खुदरा बाजार में ये भाव थोक से 5-10 रुपये ज्यादा रह सकते हैं (ब्रांड, क्वालिटी और दुकान के आधार पर)। बाजार रोज बदलता है, इसलिए लोकल मंडी या भरोसेमंद दुकानदार से ताजा रेट जरूर कन्फर्म करें।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here