तीसरी सनातन जनजागरण पद यात्रा, चिनहट से अयोध्या के लिए रवाना

0
32
Advertisement

लखनऊ। गुरुवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन जनजागरण पद यात्रा छोहरिया माता मन्दिर चिनहट लखनऊ से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया मंदिर के मुख्य पुजारी लल्ला बाबा एवं 1008 महामंडलेश्वर श्रीराम मुनि महाराज हरिद्वार के नेतृत्व में भक्तों का एक जत्था मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए निकल पड़ा।

Advertisement

यात्रा में मंदिर के संरक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय शैलू, संदीप सिंह रिंकू समाजसेवी एवं पूर्व प्रधान उत्तरधौना, विनोद कुमार यादव,बाबा कोतवाली हनुमान मंदिर में दर्शन कर धर्म ध्वजा के साथ यात्रा में शामिल हुए। यात्रा का चिनहट में जोरदार स्वागत अभिनन्दन करते हुए फूलों की वर्षा की गई।

अयोध्या रोड पर दयाल रेजीडेंसी सोसायटी के लोगों ने माल्यार्पण कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया। रघुराज वाटिका धावां देवा रोड के बाबा रघुराज दास अपने गुरु देव गणपति दास साहेब के साथ यात्रा में शामिल हुए। तिवारी गं‌ज में लोकबंधु राजनारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिव कुमार सिंह ने बाबा का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और सभी भक्तों का मुंह मीठा कराया।

किसान पथ अनौरा कला स्थित शिवदर्शन कामपलेक्स पर पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र यादव एवं अरविंद यादव (प्रधान पद प्रत्याशी) व सैकडों की संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में पदयात्रा में सम्मिलित भक्तों व साधु संतों को पुष्प माला पहनाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की तस्वीर व साल देकर भव्य स्वागत करते हुए भंडारे का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप सिंह बबलू, यादवेंद्र प्रताप सिंह गब्बर, संदीप सिंह प्रधान, राजेश प्रधान, लवलेश प्रधान, अनूप सिंह, शैलेंद्र सिंह सैलू, एडवोकेट मनीष सिंह, मुकेश, बृजेश, सर्वेश, रामप्रताप, संजय सिंह, नवरोत्तन यादव, रामपाल यादव, अशोक, सत्येंद्र सिंह ने यात्रा का भरपूर सहयोग, समर्थन के साथ स्वागत किया यात्रा का विश्राम आज सफदरगंज हुआ कल प्रातः काल पुनः अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here