कफ सीरप तस्करी कांड: बर्खास्त सिपाही की आलीशान कोठी पर ED की रेड, करोड़ों की संपत्ति जब्त, लग्जरी सामान बरामद,

0
60
Advertisement

लखनऊ, 15 दिसंबर 2025 – उत्तर प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सीरप (फेंसेडिल) की अवैध तस्करी के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्डरिंग के मामले में 12 दिसंबर को 25 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे के पास अहमामऊ में बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह की 7,000 वर्ग फुट की आलीशान कोठी शामिल है। जांच एजेंसियां इस कोठी की भव्यता और लग्जरी सामान देखकर हैरान हैं।

Advertisement

कोठी की भव्यता और बरामद सामान

यूरोपियन स्टाइल इंटीरियर, घुमावदार सीढ़ियां, विंटेज लाइटिंग और महंगी रेलिंग।

अनुमान: इंटीरियर पर 1.5-2 करोड़ रुपये खर्च, निर्माण लागत (जमीन सहित) 5 करोड़ से अधिक।

जब्त सामान: प्राडा और गुच्ची के लग्जरी हैंडबैग, राडो घड़ियां, कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दस्तावेज।

आलोक सिंह और अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा को यूपी STF ने पहले गिरफ्तार किया था। दोनों ने पूछताछ में सिंडिकेट में करोड़ों की कमाई कबूल की है। मुख्य सरगना शुभम जायसवाल दुबई फरार बताया जा रहा है।

अब तक की जब्ती और जांच

3.5 लाख से अधिक बोतलें जब्त, बाजार मूल्य करीब 4.5-5 करोड़ रुपये।

सिंडिकेट के तार यूपी से झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक फैले।

ED ने लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, रांची और अहमदाबाद में छापे मारे।

यह सिंडिकेट फर्जी फर्मों के जरिए कोडीन सीरप की तस्करी कर रहा था, जिसका नशे के रूप में दुरुपयोग होता है। ED संपत्तियों का मूल्यांकन कर रही है और आगे गिरफ्तारियां संभावित हैं। जांच जारी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here