शाहजहांपुर। आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी के दिशा निर्देश व सदर तहसील में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रवर्तन कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान टीम में अजीजगंज बस्ती में स्थित तालाब में छिपाए गये लगभग 300 किग्रा लहन को बरामद कर नष्ट किया, साथ ही कोतवाली क्षेत्र स्थित कच्ची शराब के अन्य अवैध अड्डों पर दबिश की कार्यवाही की। प्रवर्तन कार्यवाही में सदर आबकारी निरीक्षक सौरभ कुमार यादव, तिलहर आबकारी निरीक्षक गिरिजेश, प्रवर्तन टीम बरेली व थाना प्रभारी कोतवाली शामिल रहे। त्योहारो व नये साल के मद्देनजर पूरे प्रदेश में 4 जनवरी 2024 तक विशेष प्रवर्तन अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारो ने जनपद में भी क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक, क्षेत्रीय एसडीएम ब पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो जनपद में कच्ची शराब समेत अवैध मदिरा तस्करी के विरुद्ध भी प्रभावी कार्यवाही करेंगे।
तालाब में छिपाए गये लहन को बरामद कर किया नष्ट
Advertisement
Advertisement
Advertisement