जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का सांसद बहराइच ने किया उद्घाटन

0
20
Advertisement

बहराइच । खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन्दिरा गॉधी स्टेडियम बहराइच में लोकसभा क्षेत्र 56-बहराइच अन्तर्गत आयोजित 02 दिवसीय जनपद स्तरीय ‘‘सांसद खेल स्पर्धा’’ का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने विशिट अतिथि जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व अन्य अतिथियों के साथ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। ’’सांसद खेल स्पर्धा’’ अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र बहराइच अन्तर्गत विकास खण्ड मिहींपुरवा, नवाबगंज, बलहा, शिवपुर, रिसिया, चित्तौरा, महसी व तेजवापुर के लगभग 600 खिलाड़ी बालक/बालिका वर्ग की एथलेटिक्स व खो-खो तथा बालक वर्ग की कबड्डी व वालीबाल प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर प्रा.वि. अजीतपुर फखरपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा योग मुद्रा का प्रदर्शन किया गया।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गोंड ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इण्डिया फिट इण्डिया योजना के क्रम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना खेल कौशल दिखाने का अवसर पर मिल रहा है। श्री गोंड ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का परिणाम है कि सर्वांगीण विकास के साथ-साथ खेल के मैदान में भी देश ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। सांसद श्री गोंड ने खिलाड़ियों को गुड स्पोटर्स मैन स्प्रिट के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने का आहवान किया।
इस अवसर पर चेयरमैन नगर पंचायत रूपईडीहा उमाशंकर वैश्य, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गुलाब चन्द्र शुक्ला, सहकारी बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष धनश्याम सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा रणविजय सिंह, जिला महामंत्री धीरेन्द्र मोहन आर्य ‘‘मनीष’’ क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा भाजपा मन्दीप सिंह वालिया, जिला मंत्री भाजपा श्रीमती हेमा निगम, चेयरमैन प्रतिनिधि रिसिया रामू लाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश अग्रहरी, सांसद बहराइच के प्रतिनिधि डॉ. आनन्द गोंड, जिला संयोजक आईटी प्रमोद पाण्डेय, किसान मोर्चा के कल्याण सिंह, मण्डल अध्यक्षगण भाजपा, राजू निगम, अमित शर्मा एवं समस्त सभासदगण, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन एथलेटिक्स बालक वर्ग की 200 मी. दौड़ में चित्तौरा के अदय वाल्मीकी, तेजवापुर के शिवम कुमार कश्यप् व नवाबगंज के श्यामू यादव, 400 मी. दौड़ में मिहींपुरवा के सूरज कुमार, बलहा के सचिन यादव व पंकज अवस्थी, 800 मी. दौड़ में मिहीपुरवा के विकास, चित्तौरा के वसीम व तेजवापुर के अमरदीप, लम्बी कूद में मिहींपुरवा के जीवन कुमार, महसी के पंकज अवस्थी व सोनू चौहान तथा बालिका वर्ग की 100 मी. दौड़ में महसी की रोशन जहाँ, शिवपुर की रचना गुप्ता व मिहींपुरवा सायमा, 400मी. दौड़ में महसी की मोहिनी, तेजवापुर की लक्ष्मी व मिहींपुरवा माही मौर्या, 800मी. दौड़ में तेजवापुर की रानी पाठक, चित्तौरा की रूबी यादव व महसी की पूनम यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में वीरेन्द्र पाल सिह, संतोष कुमार सिंह, अजय सिंह, राकेश मिश्रा, कृष्ण प्रताप सिंह, कु. वन्दना, श्रीमती वेद कुमार, समरफिरदौस, इन्द्रा मिश्रा, प्रेमनाथ तिवारी, विनोद कुमार यादव, कुशमेन्द्र राणा, राहुल वर्मा, सतपाल यादव, रजवन्त सिह, अटल सिंह द्वारा निर्णायक की भूमिका निर्वहन किया गया। इस अवसर पर जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव कैलाश चन्द्र यादव, जीवन रक्षक रोहित सिंह, फुटबाल प्रशिक्षक राकेश पासवान, एथलेटिक्स के मनोज पाल, ताइक्वाण्डो के मनीष कुमार बघेल, खेलो इण्डिया प्रशिक्षक विनोद कुमार व मो. आरिफ सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया जबकि उप क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धनुक ने आभार ज्ञापित किया।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here