मांगें पूरी न होने हड़ताल पर रहे मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव

0
16
Advertisement

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन शाहजहांपुर इकाई के तमाम साथी शहीद उद्यान पर एकत्रित हुए। एफएमआरएआई राष्ट्रीय हड़ताल के आह्वान पर जिले के तमाम दवा प्रतिनिधि आज हड़ताल पर रहे। इस हड़ताल को लेकर पहले भी ज्ञापन प्रधानमंत्री को दिया जा चुका है। हड़ताल अध्यक्ष मुरारी दीक्षित के नेतृत्व में रही और उन्होने बताया कि कई बार मांगों को लेकर बताया जा चुका है लेकिन सुनवाई नहीं हुई इसलिए एफएमआरएआई राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान किया गया। आज की हड़ताल को लेकर 8 सूत्रीय मांगे हैं जो कि केंद्र सरकार से और दवा कंपनियों से हैं। मांगों को लेकर बताया कि सेल्स प्रमोशन एक्ट की रक्षा की जाए। दवा प्रतिनिधियों के लिए वैधानिक कार्य नियम बनाया जाए। दवा प्रतिनिधियों को सरकारी अस्पताल तथा संस्थानों में कार्य रोकने के नियम को हटाया जाए तथा उनके कार्य करने के अधिकारों की सुरक्षा की जाए। दवा व चिकित्सकीय उपकरणों के दाम कम किए जाए तथा उसपर लगी जी एस टी हटाई जाए। डाटा प्राइवेसी की सुरक्षा की जाए और नियोक्ताओं से मांग की गई कि सेल्स को कारण बनाकर उत्पीड़न तथा विक्टिमाइजेशन रोका जाए। ट्रैकिंग तथा सर्विलांस के नाम पर निजता के अधिकार का हनन रोका जाए। कार्यक्षेत्र में रुकावट की बाधा को दूर किया जाए। इस मौके पर प्रदेश सहसचिव आशित मिश्रा, अध्यक्ष मुरारी दीक्षित,सचिव विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष विकास तिवारी, पुष्पा देवी जितेंद्र सिंह, सी एल तिवारी,आशीष दीक्षित ,सोनू, हिमांशु मिश्रा, हिमांशु पाल,सूचित पांडे, अतुल शर्मा,हिमांशु त्रिवेदी,अनुराग ,राहुल सारस्वत, मोहमद ओवेस ,रवि मिश्रा, रवि प्रजापति, अजय त्रिवेदी, पुनीत यादव हिमांशू त्रिवेदी आयुष दीक्षित संजीव कुमार अनूप कुमार विरेंद्र प्रजापति हिमांशु सक्सेना जितेंद्र सिंह सोनू गौरव सिंह हर्ष रंजन मुकेश मिश्रा अक्षय सारस्वत विवेक तिवारी सागर कंचन गौरव गुप्ता अनुराग वर्मा राजकुमार सिंह योगेश पाल आदि दवा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here