विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

0
33
Advertisement

शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयुक्त@रोल प्रेक्षक सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने आयुक्त को अवगत कराया कि जनपद में कुल 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्थित है। जनपद में कुल 12 लाख 4551 पुरुष मतदाता तथा 1013494 महिला मतदाता एवं 179 तृतीय लिंग मतदाता है। जनपद में कुल 16990 दिव्यांग मतदाता भी है। जनपद में कुल 2481 बूथ लेवल आफिसर्सकार्यरत है। आयुक्त को अवगत कराया गया कि जनपद का ईपी रेशियो 59.13प्रतिशत है।
आयुक्त ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली गई। कुछ जनप्रतिनिधियों ने बूथ लेवल आफिसर्स की अनुपस्थिति के विषय में शिकायत की गई। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को शहरी क्षेत्र में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। अधिकारी अपने हिसाब से नवाचारों पर भी कार्य कर सकते हैं। जनप्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि ससमय वोट बनने में आपकी भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। बैठक में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी तथा समस्त मान्यता प्राप्त पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here