बाराबंकी।जिले के विभिन्न विकास खण्डों में बुधवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें ग्रामीण,शिक्षक,नेता और छात्र हर समाज से लोग शामिल रहे।कलश यात्रा में पंच प्रण को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।ब्लाक रामनगर में बीडीओ की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई।जो बुढ़वल बस स्टाप से शुरू होकर ब्लॉक कार्यालय पर समाप्त हुई।देश के वीर सपूतों को इस कार्यक्रम के जरिये याद किया गया और देश की एकता अखंडता और प्रगति में अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया गया।कलश यात्रा में ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी,पूर्व विधायक शरद अवस्थी समेत तमाम क्षेत्रीय लोग शामिल हुए।नगर पंचायत हैदरगढ़ के सभी वार्डों में टोली के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली गई।इस अवसर पर पूर्व सांसद बैजनाथ रावत,चेयरमैन आलोक तिवारी,पूर्व बार एशोसिएशन के अध्यक्ष राम अचल मिश्रा,पंकज मिश्रा,रवि शर्मा,योगेश द्विवेदी अध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मंडल,वार्डों के सभासद और अधिशाषी अधिकारी समेत तमाम क्षेत्र के नागरिक शामिल रहे।इसी क्रम में दरियाबाद ब्लॉक के कई ग्राम सभाओं में अमृत कलश यात्रा निकाली गई।ग्राम पंचायत बरहुआं के प्रधान अमित कुमार सिंह की अगुवाई में कम्पोजिट विद्यालय सीवां से कलश यात्रा निकाली गई।कलश में गांव के घर घर से एकत्र की गई मिट्टी को ब्लॉक तक पहुंचाया गया।कलश यात्रा के दौरान ग्राम प्रधान अमित कुमार सिंह ने कहा यह पावन मिट्टी हमें हमारे शहीदों का पुण्य स्मरण कराती है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।कलश यात्रा गांव की गलियों से होते हुए क्यामपुर पहुंची जहां ग्राम प्रधान नीलम सिंह भी शामिल हुईं।इस मौके पर क्षेत्रवासी हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे।कलश यात्रा में सेक्रेटरी अशोक यादव,अनिल सिंह,गप्पू यादव,राकेश सिंह,गोलू,आकाश सिंह समेत तमाम क्षेत्रवासी शामिल हुए।
मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली गई कलश यात्रा
Advertisement
Advertisement
Advertisement