शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकरी ने खाद्य पूर्ति कक्ष, न्यायालय नायब तहसीलदार सदर, न्यायालय नायब तहसीलदार कांट सहित कम्प्यूटर कक्ष तथा अभिलेखागार का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होने दाखिल दफ्तर रजिस्टर, दाखिला रजिस्टर, मिशिलबंद सहित अन्य अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। खाद्य पूर्ति कक्ष में अनाधिकृत लोगो द्वारा पटल पर मौजूद पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मौजूद लोगो से जानकारी लेने के उपरान्त वहां से हटने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय में मौजूद न हो यह सुनिश्चित किया जाये। आर्काइव कार्यालय में अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान दस्तावेज अद्यतन न पाये जाने तथा पृष्ठ प्रमाणित न पाये जाने पर तहसीलदार अरूण कुमार सोनकर, नायब तहसीलदार अनुराग दूबे, राजस्व निरीक्षक राजीव कुमार पाण्डेय का जवाब तलब करने हेतु निर्देश दिये। अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अभिलेखों को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया। तहसील में अत्यंत गंदगी व्याप्त पाये जाने पर जिलाधिकारी ने साफ-सफाई हेतु निर्देश दिये। साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि अभिलेखागार में अभिलेखों को सुरक्षित ढंग से रखा जाये तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी ने तहसील के सभी अधिकारियों को कक्ष के बाहर नाम तथा पदनाम प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील सदर में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में मिली अत्यंत गंदगी, तीन अधिकारियों जबाब तलब
Advertisement
Advertisement
Advertisement