अलंकरण समारोह में सम्मानित हुए जिले के 22 मेधावी छात्र-छात्राएं

0
8
Advertisement

बहराइच। माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 के मेधावी छात्र-छात्राओं हेतु लखनऊ में आयोजित अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये जाने के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अन्य अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के प्रथम 04 छात्र-छात्राओं को धनराशि रू. 01-01 लाख तथा जनपद स्तरीय मेरिट सूची में शामिल 18 छात्र-छात्राओं को धनराशि रू. 21-21 हज़ार, मेडल, प्रशस्ति पत्र व टेबलेट प्रदान कर सममानित किया गया। जबकि अमर उजाला फाउण्डेशन द्वारा भी मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति-पत्र व बेक सेट भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के पश्चात आयोजित सम्मान समारोह में सांसद बहराइच ने अन्य अतिथियों, डीएम व एसपी के साथ राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के प्रथम 04 मेधावी छात्र-छात्राओं को डॉ. राम मनोहर लोहिया बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरांय मेहराबाद के हाईस्कूल के छात्र अश्वनी कुमार वर्मा, बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज बहराइच की हाई स्कूल की छात्रा अवंतिका सिंह व इण्टर मीडिएट की छात्रा अर्चिता यज्ञसैनी तथा जगत राम प्रेमा देवी इण्टर कालेज रग्घुपुरवा के हाईस्कूल की छात्रा रिया यादव को रू. 01-01 लाख की धनराशि, मेडल, प्रशस्ति पत्र व टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार  जबकि जनपद स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले हाई-स्कूल व इण्टर मीडिएट की मेधावी छात्र-छात्राओं को रू. 21-21 हज़ार की धनराशि, मेडल, प्रशस्ति पत्र व टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवपुरी के छात्र शिवांस पाण्डेय, सरदार पटेल इण्टर कालेज कैसरगंज के दिव्यांश पाठक, शिव प्रसाद बिन्देश्वरी प्रसाद इण्टर कालेज सेमरहना के छात्र आकाश कुशवाहा, राजकीय इण्टर कालेज लखैय्याकला के रूपेश गुप्ता, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज कैलाशनगर के आशुतोष धनगर, पार्वती देवी इण्टर कालेज बरदहा के आदित्य विक्रम मिश्रा, तथा राजकीय हाईस्कूल गंगापुर के आकृति पाठक को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार जनपद स्तरीय मेरिट सूची में इण्टरमीडिएट परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं सर्वोदय इण्टर कालेज मिहींपुरवा की छात्रा आंचल कुमारी व खुशी मद्वेशिया, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज बहराइच की इर्तिका फातिमा व आदिती श्रीवास्तव, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज कैलाशनगर के सचिन गौतम, बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज बहराइच शुभी श्रीवास्तव, रामेश्वर दत्त इण्टर कालेज महसी की आकांक्षा मिश्रा, सैनिक इन्स्टीट्यूट इण्टर कालेज बहराइच के अनुज कुमार सिंह, छोटे लाल त्रिपाठी इण्टर कालेज मुसल्लमपुर की माही सिंह, राम प्रकाश इण्टर कालेज सुहेलवा के अर्पित भारती व मोहम्मद माज़ को रू. 21-21 हज़ार की धनराशि, मेडल, प्रशस्ति पत्र व टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सम्मानित किये गये मेधावी छात्र-छात्राओं को अमर उजाला फाउण्डेशन की ओर से मेडल, प्रशस्ति-पत्र व पुस्तकों का संग्रह भेंट किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में सांसद, एम.एल.सी., विधायक, डीएम व एसपी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई कर देश, प्रदेश, जनपद व परिवार का नाम रोशन इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य आर.पी. सिंह सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here